BEGUSARAI : इस वक़्त एक बड़ी खबर बेगूसराय जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. पिछले दो-चार दिनों से लगातार जिले में गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं. अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर चुके हैं. ताजा मामला जिले के नगर थाना इलाके की है, जहां 20 से 25 के संख्या में आये अज्ञात अपराधियों ने एक वकील के घर पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की है.
वारदात बेगूसराय शहर के टाउन थाना इलाके की है. जहां जेल गेट एनएच 31 के पास अचानक से 20 से 25 के संख्या में आये अज्ञात अपराधियों ने एक वकील के घर पर धावा बोला. इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. बताया जा रहा है कि घर के शीशे को अपराधियों ने चकनाचूर कर दिया है. वाहनों को भी क्षतिग्रस्त करने की सूचना मिल रही है.
बताया जाता है कि अधिवक्ता सुबोध कुमार अपने घर पर था उसी दरमियान 20 से 25 अज्ञात अपराधियों ने उनके घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग से सभी परिवार बाल-बाल बच गए.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घर का खिड़की एवं गाड़ी को भी अपराधियों ने तोड़फोड़ किया.घटना के बाद पूरे परिवार दहशत का माहौल में है.फिलहाल नगर थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है.