BEGUSARAI: बेगूसराय में पिछले दिनों शराब माफिया द्वारा की गयी दारोगा खामस चौधरी की हत्या के मामले में शुक्रवार को दो आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को बेगूसराय जेल भेज दिया है।
दरअसल, बीते 19 दिसंबर को शराब माफिया ने नावकोठी थाना में पदस्थापित दारोगा खामस चौधरी को ऑटो कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में शुक्रवार को दो आरोपियों नीमा चांदपुरा थाना के परना निवासी मनीष कुमार और नीमा चांदपुरा थाना के चांदपुरा निवासी कृष्ण कुमार ने एक्साइज न्यायालय प्रथम में सरेंडर कर दिया। न्यायालय ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
नाव कोठी थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 302 307 353 120 बी एवं एक्साइज एक्ट की धारा 30 ए और 45 के तहत केस दर्ज कराया गया था। घटना को एसपी बेगूसराय ने गंभीरता से लेते हुए बखरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया था और इस टीम के दबिश के बाद कार चालक कृष्ण कुमार सहित एक अन्य आरोपित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। इससे पहले पुलिस एक आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।