ब्रेकिंग न्यूज़

BEGUSARAI: ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क-जाम-हंगामा KHAGARIA: मोबाइल हैक कर महिला के खाते से 47 हजार की ठगी, साइबर ठग सुपौल से गिरफ्तार Success Story: हार के बाद जीत की ये असली कहानियां, जो आपकी सोच बदल देंगी जमुई में अश्लील हरकत करते प्रेमी-जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ा, वीडियो वायरल Bihar News: बुझे कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश, राजनाथ सिंह ने क्यों कहा...? 'कलेजा' निकाल कर रख देता है... White Dashed Line: सड़क पर क्यों बनती हैं सफेद और पीली लाइन्स? जानिए... उनका सही मतलब Cab Fare Hike: केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, ओला-उबर में पीक आवर्स किराया होगा दोगुना GST Slab Change: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मिडिल और लोअर इनकम ग्रुप के लिए GST में राहत; जानिए... पूरी खबर Bihar News: 48 करोड़ की लागत से बनेगा विधानसभा का डिजिटल म्यूजियम, खूबियाँ जान हो जाएंगे हैरान Bihar News: झंडा गाड़ने को लेकर आपस में भिड़े 2 पक्ष, 17 गिरफ्तार

बालिका गृह में एक लड़की ने की आत्महत्या, शेल्टर होम में टॉर्चर करने का आरोप

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Fri, 04 Dec 2020 07:14:59 PM IST

बालिका गृह में एक लड़की ने की आत्महत्या, शेल्टर होम में टॉर्चर करने का आरोप

- फ़ोटो

BEGUSARAI :  इस वक्त एक ताजा खबर बेगूसराय जिले से सामने आ रही है, जहां बालिका गृह में एक लड़की  ने आत्महत्या कर ली है. मृतक लड़की के परिजनों ने बालिका गृह में प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. घटना सामने आने के बाद मामले में जांच की बात कही जा रही है. 


शुक्रवार को बेगूसराय बालिका गृह में एक लड़की ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के निराला नगर बालिका गृह की है. मृतका की पहचान शेखपुरा जिला अंतर्गत बरबीघा थाना क्षेत्र के मोर गांव वार्ड संख्या 25  निवासी राजीव कुमार सिंह का लगभग 17 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में की गई है.


बताया जाता है कि पिछले 6 महीने से बेगूसराय बालिका गृह में वह रह रही थी. आज अचानक वो गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि गुड़िया  कुछ बदमाशी करती थी, इसके चलते वह घर से भाग गई थी, जिसके कारण बालिका गृह में  6 महीने से रह रही थी. आज अचानक यहां से फोन किया गया कि आपकी बेटी गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर ली है. 


मृतिका के पिता ने आरोप लगाया है कि मेरे बेटी के साथ बालिका गृह में लगातार टॉर्चर किया जाता था और उसके साथ ना ही सही ढंग से उसको देखभाल करता था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि अगर सुरक्षा रहता तो इस तरह की घटना नहीं घटती. जब फोन पर कहते थे मेरे पुत्री से बात कराइए तो उसमें भी लोग नहीं बात कराते थे और जबरन उसके साथ टॉर्चर किया जाता था. 


उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बालिका गृह में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहने के कारण बच्चे सुसाइड कर लिया. उन्होंने साफ तौर से कहा कि एक रूम में 10 बच्चियां रहती थीं अगर 10 बच्ची थीं तो फिर उनकी बेटी ने कैसे सुसाइड कर लिया और 9 बच्ची कहां चली गई थीं. 


वहीं बालिका गृह माता सुधा कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को मृतिका गुड़िया अन्य दिनों के तरह भोजन नही लेकर थोड़ा ही खाना खाकर ऊपर बाले कमरे में चली गई और अन्दर से रूम को बंद कर ली थी. उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद कमरा नही खोलने पर रतनपुर थाना को सूचना देकर बुलाया और थाना के द्वारा गेट को तोड़ा गया, उसके बाद जब जैसे ही तोड़ के अंदर प्रवेश किया गया तो पंखे से लटका हुआ गुड़िया का शव देखा गया. सारी प्रक्रिया के बाद पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजन जांच की मांग को लेकर लाश को पोस्टमार्टम होने से मना कर रहा है. फिलहाल जो भी हो आत्महत्या किस लिए किया गया यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा.