1st Bihar Published by: JITENDRA Updated Thu, 22 Apr 2021 12:13:02 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: खबर बेगूसराय से आ रही है जहां सड़क हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के गोवाबरी के पास हुई। मृतक की पहचान गोविंद सहनी के पुत्र श्याम कुमार के रूप में की गई है। वही घायलों की पहचान रामध्यान एवं रूपेश कुमार के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि बाइक सवार तीनों युवक घर की ओर जा रहे थे तभी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और बाइक खेत में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनोंं युवक को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
