बेगूसराय में बच्चा चोरी के शक में महिला की पिटाई, पुलिस ने बचाई पीड़िता की जान

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 03 Sep 2019 04:40:28 PM IST

बेगूसराय में बच्चा चोरी के शक में महिला की पिटाई, पुलिस ने बचाई पीड़िता की जान

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बिहार में भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक ताजा मामला सामने आया है बेगूसराय जिले से जहां भीड़ ने बच्चा चोरी की आरोप में एक महिला की जमकर पिटाई की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की जान बचाई. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी घटना जिले के लाखो थाना इलाके की है. जहां खातोंपुर गांव में चौक पर एक विक्षिप्त महिला घूम रही थी. जिसे कुछ बदमाशों ने बच्चा चोरी का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से महिला को छुड़ाकर उसकी जान बचाई. घायल महिला की इलाज कराई गई. लाखो थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला को पुलिस कस्टडी में रखा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बेगूसराय से जीतेंद्र कुमार की रिपोर्ट