कंकड़बाग और रुपसपुर इलाके में बीट पुलिसिंग, क्विक मोबाइल के जवान करेंगे अब चौकीदारी

कंकड़बाग और रुपसपुर इलाके में बीट पुलिसिंग, क्विक मोबाइल के जवान करेंगे अब चौकीदारी

PATNA : अपराधियों के सामने पस्त पटना पुलिस अब बीट पुलिसिंग के जरिए अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश में है. अपराध पर लगाम लगाने के लिए राजधानी की पुलिस अब चौकीदार प्रथा को अमल करने जा रही है. बदलते परिवेश में इस प्रथा को बीट पुलिसिंग कहा जा रहा है. कंकड़बाग और रुपसपुर थाना इलाके में बीट पुलिसिंग की शुरूआत कर दी गई है. चौकीदारी करेंगे क्विक मोबाइल के जवान कंकड़बाग और रुपसपुर थाना इलाके में तैनात क्विक मोबाइल के जवान भी चौकीदारी करेंगे. क्विक मोबाइल के जवानों को बीट मुहैया करवाया जाएगा. बीट मिलने के बाद जवान अपने इलाके के लोगों के साथ मिल जुलकर रहेंगे और इलाके की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे.