BCCI धोनी को देना चाहती है सम्मानपूर्ण विदाई, IPL के बाद लिया जा सकता है फैसला

BCCI धोनी को देना चाहती है सम्मानपूर्ण विदाई, IPL के बाद लिया जा सकता है फैसला

DESK :  भारतीय क्रिकेट  के धुलंधर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने जब कुछ दिनों पहले जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की तो पूरा देश स्तब्ध रह गया. उनके फैन्स उन्हें एक सम्मान जनक विदाई न मिल पाने से निराश थे. झारखण्ड के मुख्यमंत्री ने BCCI से एक फेयरवेल मैच रांची में आयोजित कराने की अपील की थी.  

अब खबर आ रही है कि BCCI भी धोनी के लिए एक फेयरवेल मैच का आयोजन करने के लिए तैयार है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड आगामी आईपीएल के दौरान इस मामले में धोनी से बात की जाएगी और फिर उसी के अनुसार आगे का कार्यक्रम तय किया जायेगा.

फिलहाल कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज अभी तय नहीं है, इसलिए फेयरवेल मैच में धोनी को खेलते देखने के लिए फैन्स को रुकना पड़ सकता है. BCCI का मानना है, धोनी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और वह इस सम्मान के हकदार हैं. 

पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने भी धोनी के लिए एक फेयरवेल मैच के आयोजन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, 'मुझे सच में खुशी होगी अगर बीसीसीआई धोनी के लिए मैच का आयोजन करता है. वह एक महान खिलाड़ी हैं और आप उन्हें ऐसे ही नहीं जाने दे सकते. उनके प्रशंसक उन्हें फिर से एक्शन में देखना चाहेंगे.

धोनी की कप्तानी में भारत ने दो बार विश्व कप जीता है. 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप और बाद 2011 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप तो जीता. फिर 2013 में भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती थी.  39 वर्षीय धोनी ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था उसके बाद वो अब तक 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है.