1st Bihar Published by: Updated Wed, 27 Jan 2021 03:12:30 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की फिर से तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक बार फिर सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी इस बारे में कुछ ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि 2 जनवरी को हल्का दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह करीब 5 दिन रहे और 7 जनवरी को उन्हें छुट्टी दी गई थी . पिछली बार जिम में वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया था और एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा. डॉक्टर ने बताया था कि गांगुली की तीन धमनियों में ब्लॉकेज पाया गया. इनमें से एक धमनी 90 फीसदी तक ब्लॉक थी, इसके बाद उनका एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा था.