बिहार के 5 जिलों में मिले कोरोना के 17 नए मरीज, सूबे में मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 646

बिहार के 5 जिलों में मिले कोरोना के  17 नए मरीज, सूबे में मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 646

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. एक बार फिर बिहार में कोरोना के नए 17 मरीज मिले हैं.  पटना के बेलछी, बाढ़ और आलमगंज में मरीज मिले हैं. गया के बाराचट्टी में 2, अरवल में 3, अररिया में 1और किशनगंज में 8 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में मरीजों का आंकड़ा 646 हो गया है.

इससे पहले भी आज निकले कोरोना के 18 मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने इससे पहले जो अपडेट दिया था उसमें भी बिहार में कोरोना के 18 नए मरीज मिले थे. ये कोरोना पॉजिटिव मरीज मधेपुरा, सहरसा, अररिया, बेगूसराय और दरभंगा से सामने आए है. इनमें मधेपुरा और सहरसा से सात-सात मामले जबकि दरभंगा से दो और अररिया और बेगूसराय से एक एक मामला सामने आया है. 


प्रवासी मजदूरों के कारण बढ़ा आंकड़ा

 एक दिन में ही 44 कोरोना मरीज सिर्फ प्रवासी मजदूर निकले हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार कल 49 मजदूरों का जांच किया गया. जिसमें 44 पॉजिटिव निकले. सभी मरीज दूसरे राज्यों से बिहार आए हैं.  लॉकडाउन के कारण हजारों प्रवासी मजदूर दिल्ली, तेलंगाना, कोटा, जयपुर, केरल, गुजरात के कई शहर, हैदराबाद समेत कई जगहों से ट्रेनों में हजारों प्रवासी मजदूर बिहार श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे हैं. ये वैसे इलाके है जहां पर कोरोना कहर बरपा रहा है.