DESK : देश प्रेम के जज्बे को दर्शाने वाली फिल्म बाटला हाउस कल 15 अगस्त को रिलीज हो रहा है. निखिल आडवानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने एक्टिंग की है. बाटला हाउस की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें क्रिटिक्स ने बाटला हाउस को अच्छे स्टार दिए हैं.
फिल्म बाटला हाउस दिल्ली के बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी के ऊपर विवाद है कि उसमें डायरेक्टर ने आतंकवाद के आरोपियों पर हुई अदालती कार्रवाई को कितना संतुलित तरीके से दिखाया गया है.
जिसे लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी. सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति विभु बाखरू ने याचिकाकर्ताओं द्वारा आपत्ति जताने पर फिल्म के कुछ सीन्स में बदलाव करने और कुछ सीन्स को हटाने के बाद ये फिल्म को रिलीज़ करने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद यह फिल्म कल सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी.