प्रेमी ने एक ही मंडप में दो प्रेमिकाओं से की शादी, तीनों कई सालों से थे रिलेशनशिप में

1st Bihar Published by: Updated Fri, 08 Jan 2021 01:43:00 PM IST

प्रेमी ने एक ही मंडप में दो प्रेमिकाओं से की शादी, तीनों कई सालों से थे रिलेशनशिप में

- फ़ोटो

DESK: एक शादी इन दिनों खूब चर्चा में हैं. इस शादी में खास यह है कि एक युवक अपनी दो प्रेमिकाओं के साथ एक ही मंडप में शादी कर रहा है. इस शादी से तीनों खुश हैं. यह शादी छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई है.

दोनों से करता था प्यार

शादी करने वाले युवक का नाम चंदू है. वह अपनी दोनों प्रेमिकाओं से प्यार करता था. यही नहीं होने के साथ वह लंबे समय से रिलेशनशिप था. दोनों प्रेमिका भी इस रिश्ते से खुश थी. जिसके बाद तीनों ने शादी करने का प्लान बनाया. जिसके बाद एक ही मंडप में चंदू ने अपनी दोनों प्रेमिकाओं के साथ शादी कर ली. वह दोनों में से किसी को धोखा देना नहीं चाहता था. 

दोनों प्रेमिकाओं भी करती है प्यार

चंदू ने बताया कि करीब तीन साल पहले वो तोकापाल इलाके में काम करने गया था. इस दौरान उसकी मुलाकात सुंदरी कश्यप से हुई. दोनों के बीच बातचीत होने लगी. एक साल के बाद फिर चंदू एक शादी समारोह में गया. यहां पर उसकी मुलाकात हसीना बघेल से हो गई. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा. इस दौरान प्रेमी ने बता दिया कि वह किसी और लड़की के साथ प्यार करता है. इसके बाद भी दूसरी प्रेमिका को कोई एतराज नहीं हुआ है. जिसके बाद तीनों रिलेशनशिप में रहने लगे और तीनों ने शादी कर दी.