बैरिया बस स्टैंड से हथियारों का जखीरा बरामद, एक अपराधी को पुलिस ने दबोचा,कोलकाता से लाया गया था हथियार

बैरिया बस स्टैंड से हथियारों का जखीरा बरामद, एक अपराधी को पुलिस ने दबोचा,कोलकाता से लाया गया था हथियार

PATNA CITY: पटना सिटी के अगमकुआं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बैरिया बस स्टैंड से हथियारों के जखीरा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पटना पुलिस और एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। हथियारों का यह जखीरा कोलकाता से मंगवाया गया था जिसका इस्तेमाल दिवाली में किया जाना था। दिवाली में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना अपराधियों ने बना रखी थी लेकिन अपराधियों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया।


सिटी डीएसपी अमित रंजन ने बताया कि पिछले दिनों पटना पुलिस और एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना के बाहर से आए अपराधी आर्म्स की तस्करी कर रहे हैं। हथियार को कोलकाता से पटना बस से लाया जा रहा है। 


मिली सूचना के आधार पर बैरिया बस स्टैंड में छापेमारी के लिए पुलिस पहुंची जहां से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान जमुई निवासी मो. तौशिफ आलम के रूप में की गयी है। उसके पास से अर्धनिर्मित पिस्टल का बैरल 25 पीस, स्लाइडर 25 पीस, बॉडी 25 पीस, कैश और मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।