रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम
26-Jun-2024 04:24 PM
By SAURABH KUMAR
SITAMARHI: जब से 4G, 5G नेटवर्क के साथ-साथ स्मार्ट फोन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी तब से हरेक व्यक्ति के हाथ में हाई स्पीड डेटा के साथ स्मार्ट फोन रहने लगा है। मोबाइल की तरह लोग भी अब स्मार्ट हो गये हैं। हर काम अब मोबाइल के माध्यम से ही करते हैं। मोबाइल के जरीये कई सोशल प्लेटफार्म से भी जुड़ गये हैं। अब तो लोग रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाकर इसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करते हैं ताकि लाइक, शेयर और सब्सक्राइबर बढ़े ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उनका यह वीडियो पहुंचे।
जिनके हाथ में स्मार्ट फोन है वो रील्स बनाते नजर आता है। रील्स बनाने का क्रेज इन दिनों काफी बढ़ गया है। रील्स बनाने के चक्कर में कभी-कभी जान भी चली जाती है। जान हथेली पर डालकर कुछ लोग रील्स बनाते हैं। अब बात सीतामढ़ी की करते हैं जहां बारिश के दौरान मकान के छत पर रील्स बना रही लड़की की जान जाते-जाते बच गयी। वो ऊपर वाले की कृपा थी कि लड़की बच गई नहीं तो उसकी मौत हो जाती। अब वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग भी हैरान है।
दरअसल बारिश में भीगकर लड़की घर के छत पर रील्स बना रही थी। तभी आसमान से बिजली गिरी लड़की किसी तरह वहां से भागी जिसके कारण उसकी जान बच गयी। ठनका गिरने का वीडियो लड़की के मोबाइल में कैप्चर हो गया। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आपके मुंह से यही निकलेगा कि लड़की बहुत भाग्य से बची है। मामला सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव की है जहां एक लड़की बारिश में भींगकर छत पर डांस कर रही थी और रील्स बना रही थी। इसी दौरान आसमान से बिजली गिरी और लड़की वहां से भागने लगी।
उसकी किस्मत अच्छी थी कि उसे कुछ नहीं हुआ। वो बाल-बाल बच गई। लड़की अपने फ्रेंड के साथ छत पर reels रिकॉर्ड करवा रही थी। तभी लड़की से कुछ दूरी पर ठनका गिरा। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। लड़की का नाम सानिया है जो मुखिया राघवेन्द्र भगत उर्फ कमाल भगत की बेटी है। बिजली लड़की के पड़ोसी देवनारायण भगत के छत पर गिरी। बिजली गिरने का पूरा दृश्य मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया।
बता दें कि सीतामढ़ी जिले में आज बुधवार को बारिश हो रही है। मानसून की बारिश में भी लोग रील्स बनाने में पीछे नहीं रहते हैं। संयोग अच्छा था कि सानिया के घर के बगल वाले छत पर ठनका गिरा नहीं तो बड़ी घटना हो जाती। ऊपर वाले ने उसे बाल-बाल बचा लिया। अब शायद ही वो बरसात में रील्स बनाने की कभी सोचेगी। बारिश और तेज आंधी तूफान को लेकर मौसम विभाग भी अलर्ट करता रहता है कि बारिश के दौरान लोग घर के बाहर ना निकले और खुले आसमान के नीचे ना आए। इसके बावजूद कुछ लोग इस तरह का काम करते है और असमय मौत के मुंह में समा जाते हैं।
बारिश में भीगकर रील्स बना रही थी लड़की,तभी आसमान से गिरी बिजली,सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो #Bihar #Sitamadhi #Storm pic.twitter.com/N2qpxX7YRC
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) June 26, 2024