ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी

बारिश में भीगकर सहेली के साथ छत पर रील्स बना रही थी लड़की, तभी गिरी आसमान से बिजली और हो गई वायरल

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Wed, 26 Jun 2024 04:24:15 PM IST

बारिश में भीगकर सहेली के साथ छत पर रील्स बना रही थी लड़की, तभी गिरी आसमान से बिजली और हो गई वायरल

- फ़ोटो

SITAMARHI: जब से 4G, 5G नेटवर्क के साथ-साथ स्मार्ट फोन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी तब से हरेक व्यक्ति के हाथ में हाई स्पीड डेटा के साथ स्मार्ट फोन रहने लगा है। मोबाइल की तरह लोग भी अब स्मार्ट हो गये हैं। हर काम अब मोबाइल के माध्यम से ही करते हैं। मोबाइल के जरीये कई सोशल प्लेटफार्म से भी जुड़ गये हैं। अब तो लोग रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाकर इसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करते हैं ताकि लाइक, शेयर और सब्सक्राइबर बढ़े ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उनका यह वीडियो पहुंचे। 


जिनके हाथ में स्मार्ट फोन है वो रील्स बनाते नजर आता है। रील्स बनाने का क्रेज इन दिनों काफी बढ़ गया है। रील्स बनाने के चक्कर में कभी-कभी जान भी चली जाती है। जान हथेली पर डालकर कुछ लोग रील्स बनाते हैं। अब बात सीतामढ़ी की करते हैं जहां बारिश के दौरान मकान के छत पर रील्स बना रही लड़की की जान जाते-जाते बच गयी। वो ऊपर वाले की कृपा थी कि लड़की बच गई नहीं तो उसकी मौत हो जाती। अब वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग भी हैरान है। 


दरअसल बारिश में भीगकर लड़की घर के छत पर रील्स बना रही थी। तभी आसमान से बिजली गिरी लड़की किसी तरह वहां से भागी जिसके कारण उसकी जान बच गयी। ठनका गिरने का वीडियो लड़की के मोबाइल में कैप्चर हो गया। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आपके मुंह से यही निकलेगा कि लड़की बहुत भाग्य से बची है। मामला सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव की है जहां एक लड़की बारिश में भींगकर छत पर डांस कर रही थी और रील्स बना रही थी। इसी दौरान आसमान से बिजली गिरी और लड़की वहां से भागने लगी। 


उसकी किस्मत अच्छी थी कि उसे कुछ नहीं हुआ। वो बाल-बाल बच गई। लड़की अपने फ्रेंड के साथ छत पर reels रिकॉर्ड करवा रही थी। तभी लड़की से कुछ दूरी पर ठनका गिरा। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। लड़की का नाम सानिया है जो मुखिया राघवेन्द्र भगत उर्फ कमाल भगत की बेटी है। बिजली लड़की के पड़ोसी देवनारायण भगत के छत पर गिरी। बिजली गिरने का पूरा दृश्य मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया। 


बता दें कि सीतामढ़ी जिले में आज बुधवार को बारिश हो रही है। मानसून की बारिश में भी लोग रील्स बनाने में पीछे नहीं रहते हैं। संयोग अच्छा था कि सानिया के घर के बगल वाले छत पर ठनका गिरा नहीं तो बड़ी घटना हो जाती। ऊपर वाले ने उसे बाल-बाल बचा लिया। अब शायद ही वो बरसात में रील्स बनाने की कभी सोचेगी। बारिश और तेज आंधी तूफान को लेकर मौसम विभाग भी अलर्ट करता रहता है कि बारिश के दौरान लोग घर के बाहर ना निकले और खुले आसमान के नीचे ना आए। इसके बावजूद कुछ लोग इस तरह का काम करते है और असमय मौत के मुंह में समा जाते हैं।