PATNA: शिक्षक नियोजन से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां पटना हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बिहार में छठे चरण के शिक्षक नियोजन को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना होगा। 18 फरवरी तक नियोजन पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया था। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी की है।
छठे चरण के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होने वाले शिक्षक बहाली प्रक्रिया को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। यह स्थगन कोर्ट द्वारा पारित आदेश के आलोक में किया गया है। उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश के आलोक में विभाग ने नियोजन प्रक्रिया को तत्काल स्थगित करने का फैसला लिया है।
विभाग के इस आदेश से सभी नियोजन इकाई को अवगत करा दिया गया है। बता दें कि जिले के विभिन्न माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बहाली को लेकर प्रक्रिया चल रही थी। जिसके तहत 8 से 11 फरवरी तक नियोजन इकाइयों में प्रमाण पत्रों का सत्यापन का कार्य कर लिया गया था।