1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Feb 2022 07:26:13 PM IST
- फ़ोटो
ARRAH: इस वक्त की बड़ी खबर भोजपुर के आरा से आ रही है जहां बड़हरा ट्रैफिक प्रभारी मनीष कुमार पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। बालू से लदे वाहनों की जांच के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि इस दौरान मनीष कुमार बाल-बाल बच गये।
ओवरलोडेड वाहनों की जांच के दौरान फायरिंग की घटना से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। पुलिस पर फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया। वही एएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।
फायरिंग की घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा प्लांट के पास उस वक्त हुई जब पुलिस ओवर लोडेड वाहनों की जांच कर रही थी। बालू से लदे वाहनों की जांच जब बड़हरा ट्रैफिक प्रभारी मनीष कुमार कर रहे थे तभी पुलिस को देख अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये। हालांकि इस दौरान थाना प्रभारी बाल-बाल बच गये।