PATNA : बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से पटना में वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने फिर से कारोबारी को सरेआम गोली मार दी है.
घटना पटना के बाढ़ के दाहोर की है. बताया जाता है कि टेंट कारोबारी राधा रमन अपने दुकान पर बैठे थे, तभी चार की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फाइरिंग कर दी. जिसमें राधा रमन को गंभीर रुप से घायल हो गए.
घायल कारोबारी को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है.
संध्या पांडेय की रिपोर्ट