KAIMUR : बिहार में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह रोक है लेकिन फिर भी शादी समारोह में अक्सर फायरिंग की खबर देखने को मिलती है. ताजा मामला कैमूर जिले का है जहां शादी में बारात लगने के बाद हर्ष फायरिंग हुई जिसमें दूल्हे का 10 साल का भतीजा बुरी तरह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बच्चे को कमर में गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. फिलहाल डॉक्टर ने बच्चे को खतरे से बाहर बताया है.
घटना कैमूर के कुदरा थाना स्थित फकराबाद गांव की है. घायल बच्चे की पहचान पनपरवा निवासी सम्मर खरवार के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारात मोहनिया के पनपरवा गांव से कुदरा थाना अंतर्गत फकराबाद गई थी. जैसे बारात दरवाजे पर आई लड़की वालों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इसी में एक गोली सम्मर के कमर में जा लगी. इसके बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई. दोनों पक्षों में आपसी विवाद शुरू हो गया.
इसी बीच परिजनों ने बच्चे को एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया, जहां उसके कमर से गोली निकाल कर इलाज किया गया. इधर, सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चे के कमर में 1 गोली लगी है. अब वह खतरे से बाहर है. पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने में जुट गई है.