DESK: कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. यह घटना बाराबांकी के मुंशीगंज की है.
केबल कटने से था नाराज
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक संजय शुक्ल टीवी ऑन किया तो केबल कटा हुआ था. जिसके बाद नाराज संजय शुक्ल का केबल ऑपरेटर से विवाद हो गया. वह मोबाइल पर ही उसके साथ झगड़ा करने लगा. पत्नी ने कहा कि आपकी तबीयत खराब है. इतना शोर और गुस्सा मत कीजिए. इसके बाद संजय शुक्ल ने पिस्टल से खुद को गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के दौरान पत्नी और बेटा भी घर में मौजूद था.
पुलिस जांच में जुटी
गोली की आवाज होने पर परिजन दौड़ते हुए गए तो देखा की संजय शुक्ल खून से लथपथ बेड पर पड़ा हुआ है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और पिस्टल आदि से फिंगर प्रिंट लिए. कई पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक संजय शुक्ल रामनगर से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक शेष नारायण शुक्ल के बेटा था.