DESK: महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने वायनाड में 'संविधान बचाओ मार्च' का नेतृत्व किया। राहुल गांधी ने कहा कि गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और देश के पीएम नरेन्द्र मोदी एक ही विचारधारा में विश्वास करते हैं।
संविधान बचाओ मार्च के बाद राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे और नरेंद्र मोदी एक ही विचारधारा में विश्वास करते हैं और उसमें कोई अंतर नहीं है सिवाय नरेंद्र मोदी में यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वह गोडसे में विश्वास करते हैं।राहुल गांधी ने इस रैली में कहा कि मैं भारतीय हूं इसका किसी को सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है। कौन भारतीय है और कौन नहीं यह तय करने वाले नरेंद्र मोदी कौन होते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि ध्यान दें कि जब भी आप नरेंद्र मोदी से बेरोजगारी और नौकरियों के बारे में पूछते हैं, तो वह अचानक ध्यान भटकाते हैं। एनआरसी और सीएए से नौकरियां नहीं मिलने जा रही हैं, कश्मीर की स्थिति और असम को जलाने से हमारे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।