बांका में गैस एजेंसी के मालिक को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

बांका में गैस एजेंसी के मालिक को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

BANKA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये है इस बार बांका में अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां बेलहर में अज्ञात अपराधियों ने गैस एजेंसी के मालिक व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारी को गोली मार दी। गोली लगने से मुंगेर जिले के संग्रामपुर निवासी वेद प्रकाश रेणुका गंभीर रूप से घायल हो गये। 


आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए संग्रामपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बेलहर और संग्रामपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू की। बताया जाता है कि गोली लगने से घायल वेद प्रकाश रेणुका की हालत नाजुक बनी हुई है। 


इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि अपराधियों ने उन्हें गोली उस वक्त मारी जब वे किसी काम से बांका गये हुए थे और संग्रामपुर लौटते वक्त बेलहर थाना क्षेत्र के गैरुआ पार कर रहे थे। वेद प्रकाश रेणुका दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारी है और वे गैस एजेंसी के मालिक भी है। अपराधियों ने उन्हें गोली क्यों मारी इसका पता अभी नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।