महा-रिकॉर्ड! रणजी ट्रॉफी में बंगाल के 9 खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए, 'मंत्री जी' भी हिट

महा-रिकॉर्ड! रणजी ट्रॉफी में बंगाल के 9 खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए, 'मंत्री जी' भी हिट

DESK : लगातार रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में इतिहास रचा जा रहा है. शुरू में धमाकेदार पारियां देने के बाद अब बंगाल टीम ने एक नया रिकॉर्ड बना डाला है. यहां बंगाल ने 773 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की, टीम के कुल 7 खिलाड़ी आउट हुए. यानी क्रीज़ पर 9 बल्लेबाज मौजूद रहे थे और सभी ने ही 50 और उससे अधिक का स्कोर बनाया. 


सबसे ज्यादा बंगाल की ओर से सुदीप कुमार घरामी ने 186 रनों की पारी खेली. और ए. मजूमदार ने 117 रनों का स्कोर बनाया. इन दो शतकों के अलावा बाकी सात बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया. 50 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पश्चिम बंगाल सरकार में खेल मंत्री मनोज तिवारी भी शामिल रहे. उन्होंने 73 रन स्कोर किया. 


आपको बता दें बंगाल की टीम जब अपने बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, तब आकाश दीप ने अंत में तहलका मचा दिया. उन्होंने सिर्फ 18 बॉल में 53 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के रहे.  रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में भी आकाश दीप ने करीब 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.