बंदूक के साथ फेसबुक में फोटो डालना पड़ गया भारी, वायरल होने के बाद पुलिस ने दबोचा

बंदूक के साथ फेसबुक में फोटो डालना पड़ गया भारी, वायरल होने के बाद पुलिस ने दबोचा

BAGAHA: स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया का लोग दुरुपयोग करने लगे हैं। जिसका खामियाजा आखिरकार उन्हें ही भुगतना पड़ता है। बगहा में एक युवक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था। वह अपनी हर गतिविधियों को फेसबुक पर डाला करता था लेकिन एक दिन उसने बड़ी गलती कर दी। हाथ में बंदूक लेकर युवक ने अपने स्मार्ट फोन से फोटो लिया और उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह फोटो इतना वायरल हो गया कि इस पर पुलिस की नजर चली गयी। 


फिर क्या था फोटो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और आखिरकार फेसबुक पर फोटो डालने वाले युवक को धर दबोचा। अब युवक अपनी इस करतूत पर आंसू बहा रहा है। उसे जब तक अपनी गलतियों का एहसास हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब वह सलाखों के पीछे अपनी इस करतूत पर पछता रहा है। 


सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ जिस युवक की फोटो वायरल हो रही है उसकी पहचान धनहा थाना क्षेत्र के मधुआ गांव निवासी रमेश राम के बेटे व्यास राम के रूप में हुई है। वायरल फोटो के मामले में जब पुलिस ने छापेमारी की तो वह उस वक्त घर पर ही था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। युवक ने जिस बंदूक को अपने हाथ में लिया था उसे देखकर ऐसा लगता है कि दियारा इलाके में डकैतों के आतंक से बचने के लिए पहले लोग हथियार रखा करते थे शायद यह वही बंदूक है जिसके चक्कर में आज युवक को जेल की हवा खानी पड़ गयी।