DESK : उत्तर प्रदेश के बांदा के चमरौड़ी में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. शुक्रवार की देर रात धारदार हथियार से सिपाही , उसकी मां और बहन की हत्या कर दी गई है.
मृतक सिपाही की पहचान प्रयागराज के पीएसी में तैनात अभिषेक वर्मा के रुप में की गई है. उनका घर बांदा शहर के चमरौड़ी से अलीगंज के रास्ते में था. जहां देर रात उनके घर में घुसकर किसी ने धारदार हथियार से काट दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुटे हैं.
आसपास के लोगों ने बताया कि अभिषेक का उनके चचेरे भाइयों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, घटना के पीछे का कारण यह भी हो सकता है.पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. अन्य की तलाश जारी है.