कारोबारी परिवार के 27 सदस्‍यों को एक साथ हुआ कोरोना, कई बच्चे भी शामिल

कारोबारी परिवार के 27 सदस्‍यों को एक साथ हुआ कोरोना, कई बच्चे भी शामिल

DESK: देश में कोरोना का कहर जारी है. यूपी के बांदा में कोरोना ने परिवार के 27 लोगों को अपने चपेट में ले लिया है. सभी एक ही परिवार के हैं. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमित परिवार बड़ा कारोबारी है. यह मामला यूपी के बांदा का है. 

सबसे पहले परिवार के एक बुजुर्ग को हुआ संक्रमण

बताया जा रहा है कि इस परिवार में सबसे पहले एक बुजुर्ग को कोरोना हुआ. उसके बाद परिवार में संक्रमण बढ़ता गया. आठ कारोबारी भाई के परिवार के कुल 41 सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें 27 पॉजिटिव मिले है. संक्रमण घर में कैसे यहां यह किसी तो पता नहीं है.

परिवार के एक शख्स की हो चुकी है मौत

बताया जा रहा है कि बांदा के राधेश्याम गुप्ता आठ भाई हैं. सभी के अलग-अलग कारोबार हैं. 21 अगस्त को परिवार में उनके बड़े भाई कोरोना संक्रमित निकले. जिसके बाद  26 अगस्त को मौत हो गई. परिवार के 27 लोगों पॉजिटिव निकले. जिसमें चार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बाकी 23 सदस्यों को कृषि विवि के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. पॉजिटिव लोगों में कई बच्चे भी है.  क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुबह-शाम भजन-कीर्तन के साथ ही दिन गुजार रहे है.