बंद घर में चोरों का तांडव, 10 लाख की ज्वेलरी समेत मोबाइल लेकर हुए फरार

बंद घर में चोरों का तांडव, 10 लाख की ज्वेलरी समेत मोबाइल लेकर हुए फरार

BEGUSARAI : बेगूसराय में चोरों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक बंद पड़े घर से तकरीबन 10 लाख के जेवरात और एक मोबाइल की चोरी कर ली है. घटना नगर थाना क्षेत्र  के श्रीकृष्ण नगर स्थित बालेश्वर कॉलोनी रोड नंबर 5 की है. इस दौरान चोरों ने मकान के अन्य फ्लैट की कुंडी को बाहर से लगा दिया और आराम से घटना को अंजाम देकर चलते बने. 


बताया जा रहा है कि चोरों ताला समेत कुंडी उखाड़कर घर में घुसे और एक कमरे की अलमीरा का लॉक तोड़ करीब 10 लाख के जेवरात और एक मोबाइल की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार पहसारा के बभनगामा गांव के रहने वाले अविनाश भारती, रामाज्ञा सिंह के मकान में बर्षो से किराए पर रहते है. कोरोना और बच्चों की छुट्टी होने के कारण गांव में रह रहे थे.


घरवालों के नहीं रहने का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस बात की सूचना पड़ोसियों ने मोबाइल पर दी. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है. वहीं सूचना पर पहसारा बभनगामा स्थित गांव से पीड़ित अविनाश कुमार पहुंचे और पुलिस को सारी बातों की जानकारी दी.