भगवान भरोसे पटनावासी: बंद घर को शातिर चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की संपत्ति ले भागे, पुलिस नहीं ले रही एक्शन

भगवान भरोसे पटनावासी: बंद घर को शातिर चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की संपत्ति ले भागे, पुलिस नहीं ले रही एक्शन

PATNA CITY: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। ऐसा लगता है कि इन्हें पुलिस का भी डर नहीं है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला पटना सिटी के बाइपास थाना क्षेत्र के नवनीत कॉलोनी का है। जहां बेखौफ बदमाशों ने करीब 12 लाख की संपत्ति चोरी कर ली। भीषण चोरी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।


बेखौफ बदमाशों ने नवनीत कॉलोनी निवासी स्व. बैजनाथ प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार के मकान को निशाना बनाया। मकान मालिक अनिल कुमार के घर में घुसकर 5 लाख के कीमती गहने, कपड़े और कैश चोरी कर ली। इसके साथ ही अनिल कुमार के दो किरायेदार रमेश सिंह और प्रवीण चंद्रा के घर को भी चोरों ने खंगाल दिया। पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी किरायेदार रमेश सिंह के कमरे से 4 लाख के सोने के जेवरात की चोरी की गयी तो वही वैशाली के राघोपुर निवासी प्रवीण चंद्रा के कमरे से 3 लाख के स्वर्ण आभूषण की चोरी कर ली गई। 


पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि छठ के मौके पर 18 नवंबर की शाम करीब 6 बजे वे अपने पुराने निवास स्थान बड़ी पटनदेवी गये हुए थे। घर पर छठ पर्व हो रहा था इसलिए पूरे परिवार के साथ पुराने घर पर गये हुए थे। वही घर के दो किरायेदार भी छठ पर्व पर अपने-अपने घर गये हुए थे। घर के विभिन्न कमरों और मेन गेट में ताला लगा हुआ था। बदमाशों ने मेन गेट से लेकर अंदर कमरे तक का ताला काटकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। 


20 नवम्बर की दोपहर 2 बजे अनिल कुमार जब पूरे परिवार के साथ घर पर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। जिसके बाद वे घर में गये तो देखा कि कमरे का ताला भी टूटा हुआ है कमरे के भीतर जब अनिल घुसे तो वहां के नजारे को देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। घर में रखे अलमीरा को जमीन पर पटक कर तोड़ा गया था। अलमीरा में रखे सोने के आभूषण, कैश, कीमती कपड़े पर चोरों ने हाथ साफ किया। 


पीड़ित अनिल कुमार ने तुरंत इस घटना की सूचना बाइपास थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूरी घटना की जानकारी ली और मामले की छानबीन शुरू की। डॉग स्क्वायर्ड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इस भीषण चोरी के मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस को इस मामले में कोई सफलता भी नहीं मिल पाई है। पीड़ित परिवार अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वही इलाके के लोग भी भीषण चोरी की इस घटना से हैरान हैं।