PATNA : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले अपनी शक्ति प्रदर्शन के तौर पर फूलन देवी का शहादत दिवस मनाने बनारस पहुंचे वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सैनी को एयरपोर्ट से बाहर आने की इजाजत नहीं दी गई है. इस वक्त जो ताजा खबर बनारस से आ रही है, उसके मुताबिक मुकेश साहनी शहादत दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने लगभग 2:30 बजे बनारस पहुंच चुके थे. लेकिन एयरपोर्ट से उन्हें बाहर नहीं आने दिया गया.
विकासशील इंसान पार्टी क्या आरोप है कि यूपी पुलिस मुकेश सहनी को एयरपोर्ट पर ही रोके रखना चाहती है. उन्हें एयरपोर्ट पर नजरबंद किया गया है और पुलिस के अधिकारी इस बात का दबाव बना रहे हैं कि मुकेश सहनी वापस लौट जाएं.
ताजा जानकारी के मुताबिक उत्तप्रदेश पुलिस की पुलिस ने वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति को गिरफ्तार कर लिया है. कार्यक्रम में जाने से पहले ही उनकी गिरफ़्तारी हुई है. गौरतलब हो कि योगी सरकार मुकेश सहनी की वीआईपी को शहादत दिवस मनाने और फूलन देवी की प्रतिमा लगाने की इजाजत नहीं दी है. बनारस के जिस होटल में मुकेश सहनी की पार्टी के नेता ठहरे हुए हैं, उन्हें वहीं पर नजरबंद कर दिया गया है.
पुलिस के अधिकारियों ने वीआईपी के नेताओं को स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि उन्हें फूलन देवी की प्रतिमा लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. वीआईपी प्रवक्ता ने कहा है कि एक तो प्रशासन ने उन्हें शहादत दिवस मनाने की इजाजत नहीं थी और दूसरे अब होटल में ही वीआईपी के नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है.