बालू माफियाओं के निशाने पर 'खाकी', छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव,गोलियां भी बरसाई

बालू माफियाओं के निशाने पर 'खाकी', छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव,गोलियां भी बरसाई

ARWAL : बिहार में बालू माफियाओं का दुःसाहस लगातार बढ़ता जा रहा है  एक बार फिर से बालू माफियाओं ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र के माली घाट से अवैध बालू खनन मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया है। उसके बाद अब इस मामले में बालू माफिया ने पुलिस टीम पर पथराव किया है और फायरिंग भी की है। 


दरअसल, अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र के माली घाट से अवैध बालू खनन मामले में पुलिस ने एक ट्रैक्टर जब्त किया है। इस मामले में ट्रैक्टर मालिक समेत तीन लोगों पर नामजद तथा अन्य अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। यहां पिछले कई दिनों से अवैध बालू खनन का मामला चल रहा था। इसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया तो बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी कि और पत्थरबाजी भी किया। 


वहीं, इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि कई दिनों से अवैध बालू खनन की सूचना मिल रही थी। इसके बाद जैसे ही पुलिस टीम छापेमारी के लिए माली बालू घाट पहुंची तो बालू माफिया द्वारा फायरिंग की गयी। इसके साथ ही पुलिस पर पत्थरबाजी भी की गई। जिसमें कई पुलिस वालों को मामूली चोट लगी है। 


उधर, इस मामले में  ट्रैक्टर मालिक सहित तीन लोगों पर नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है |थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही बालू खनन माफिया को गिरफ्तार किया जायेगा। किसी भी कीमत में अवैध बालू खनन बर्दाश्त नहीं की जायेगी।पुलिस टीम पर फायरिंग एवं पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही माली बालू घाट पर पुलिस छावनी में तब्दील हो गई |