बालू खनन में औरंगाबाद के पूर्व DTO के ठिकानों पर छापेमारी, दरभंगा में ADM के पद हैं पोस्‍टेड

बालू खनन में औरंगाबाद के पूर्व DTO के ठिकानों पर छापेमारी, दरभंगा में ADM के पद हैं पोस्‍टेड

AURNGABAD : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. जहां बालू के अवैध खनन मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. EOU ने गुरुवार को औरंगाबाद के पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी और फिलहाल दरभंगा में आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा के चार ठिकानों पर छापेमारी की है.

इसमें पटना के गोला रोड एवं मजिस्ट्रेट कालोनी स्थित आवास, भोजपुर के मुफसिल थाना अंतर्गत रतनपुर गांव स्थित पैतृक आवास और दरभंगा के कार्यालय और आवास में तलाशी ली जा रही है. जानकारी के अनुसार छापेमारी से पहले कोर्ट से सर्च वारंट निकलवा गया है. 


बता दें औरंगाबाद के तत्कालीन जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अनिल कुमार सिन्हा, सम्प्रति अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, दरभंगा का इस गैर कानूनी धंधे में संदिग्ध भूमिका की बात प्रकाश में आयी और उनके द्वारा आय से अधिक परिसम्पति अर्जित किये जाने के संबंध में सूचना भी प्राप्त हुई. 


इसकी सत्यापन के लिए कोर्ट से सर्च वारंट निकलवा कर आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षको के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों द्वारा श्री सिन्हा के पटना के गोला रोड एवं मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित आवास, भोजपुर, आरा के मुफसिल थानान्तर्गत रतनपुर ग्राम स्थित पैतृक मकान एवं दरभंगा के कार्यालय एवं आवास में तलाशी ली जा रही है.