बालू के अवैध खनन को रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिस कर्मी घायल, बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गये हमलावर

बालू के अवैध खनन को रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिस कर्मी घायल, बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गये हमलावर

AURANGABAD: औरंगाबाद में बालू के अवैध खनन में संलिप्त लोगों ने अचानक पुलिस पर हमला बोल दिया और जब्त की गयी बालू लदे एक ट्रैक्टर को छुड़ा कर अपने साथ ले गये। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के भगवान बिगहा की है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि अवैध खनन की सूचना पर खनन निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की टीम भगवान बिगहा घाट पहुंची थी। जहां अवैध बालू लदे एक ट्रैक्क्टर को जब्त कर उसे थाना लाया जा रहा था तभी कई लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। 


करीब 30 की संख्या में लोग बताए जा रहे हैं। पुलिस टीम पर हुए हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गये। वही भीड़ ने खनन निरीक्षक की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी हुई है।