GAYA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें की सामने आती रहती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गया से सामने आया है। जहां गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शादीपुर में बालू घाट पर शाम में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की।
मिली जानकारी के अनुसार, फायरिंग की घटना में बालू घाट के मुंशी सुजय यादव को गोली लग गई। इलाज के दौरान मुंशी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान सुजय यादव के रूप में की गई है जो बालू घाट पर मुंशी के रूप में कार्यरत था। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है।
बताया जा रहा है कि बालू घाट के कर्मचारी वाहनों के आवागमन के लिए रास्ता बना रहे थे. इस रास्ते को लेकर बालू माफियाओं से विवाद हुआ और उसके बाद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। घटना के समय बालू घाट पर अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद घायल अवस्था में मुंशी सुजय यादव को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
उधर मौत की घटना के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर शव को रखकर आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया। वहीं समझाने आई पुलिस से लोगों ने कहासुनी की। प्रदर्शन कर रहे 5 लोगों को मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस मामले में एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गोलीबारी की घटना में इलाज के दौरान मुंशी की मौत हुई है। घटनास्थल पर एफएसएल और टेक्निशल सेल को रवाना किया गया है. घटना में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर ली गई। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, बुनियादगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।