बलियावी पर JDU करे कार्रवाई, सम्राट चौधरी बोले ... हमारे रहते किसी भी शहर को कर्बला बनाना संभव नहीं

बलियावी पर JDU करे कार्रवाई,  सम्राट चौधरी  बोले ... हमारे रहते किसी भी शहर को कर्बला बनाना संभव नहीं

PATNA : बिहार में रामचरितमानस के बाद अब जेडीयू नेता के तरफ से शहर को कर्बला बनाने को लेकर दिए गए बयानों पर अब राजनीतिक गहमा -गहमी उत्पन्न हो गई  है। एक बार फिर इसको लेकर महागठबंधन के अंदर विवाद उत्पन हो गया है। राजद के तरफ से इसे गलत बताया जा रहा है. तो वहीं जेडीयू नेता साफ़ तौर पर कह चुके हैं कि हम कुछ गलत नहीं कहें हिन् और अपने बात पर कायम रखेंगे। इसके बाद अब इसको लेकर भाजपा के तरफ से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। 


बिहार विधानपरिषद ने नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि, जेडीयू को अपनी पार्टी के नेता के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए। यह मुझे नहीं मालूम कि उनके धर्म में क्या कहा जाता है और नहीं कहा जाता है, मुझे उससे कोई लेना-देना भी नहीं है। लेकिन, किसी शहर को कर्बला बनाने की बात हमलोगों के रहते हुए संभव नहीं है। सम्राट ने कहा कि, जेडीयू नेता यह साफ़ तौर पर समझ लें की भाजपाई के रहते हुए उनका मंसूबा कभी सफल नहीं हो सकता है। 


सम्राट ने कहा कि, भाजपा सभी जाती - धर्म और समुदाय के लोगों का सम्मान करती है। हमलोग सबमें विश्वास करते हैं। लेकिन, कोई एकतरफा बयानबाजी नहीं करती है और जो ऐसा करते हैं उनका हम विरोध भी करते हैं। इसलिए हमारी पार्टी उनके ऊपर कार्रवाई की मांग करती है। 


आपको बताते चलें कि, इससे पहले JDU नेता गुलाम रसूल बलियावी ने झारखंड के हजारीबाग में एक सभा के दौरान उन्होंने विवादित बयान दिया है।  बलियावी ने कहा है कि, मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकट्ठा हुए हैं, उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे। सका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बलियावी विवादित बयान देते दिख रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह बातें बीजेपी से निष्कासित नेत्री नुपूर शर्मा के खिलाफ भी कहीं है ।