बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर देवेंद्र फडणवीस ने दी श्रद्धांजलि, पत्नी के संग शिवाजी पार्क में स्मारक स्थल पहुंचे उद्धव ठाकरे

बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर देवेंद्र फडणवीस ने दी श्रद्धांजलि, पत्नी के संग शिवाजी पार्क में स्मारक स्थल पहुंचे उद्धव ठाकरे

MUMBAI :  शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की आज पुण्यतिथि है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर बाला साहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि दी. पिता की पुण्यतिथि पर बाला साहेब के बेटे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में बने स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उनके साथ पत्नी रश्मि ठाकरे भी मौजूद थी. 



बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. प्रखर राष्ट्रवाद, हिन्दुत्व और मराठी अस्मिता के दम पर उन्होंने महाराष्ट्र में लंबे वक्त तक राजनीति की. 17 नवंबर 2012 को जब उनका निधन हुआ तो उनकी अंतिम यात्रा के मौके पर मुंबई थम गई. उनकी अंतिम यात्रा में लाखों लोग श्रद्धांजलि देने के लिए निकले. आज उनकी 7वीं पुण्यतिथि के मौके पर मुंबई में लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 


इन दिनों महाराष्ट्र का सियासी घटनाक्रम हर पल बदल रहा है. सरकार के सस्पेंस और बदलते सियासी समीकरण के बीच आज बड़ा दिन है. बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर दोहराया कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना की ही बनेगा. संजय राउत ने कहा कि आज भी बाला साहेब हमारे साथ हैं. यह कोई सामान्य भूमि नहीं है, यह एक ऐसी पवित्र जगह है जो पूरी मानवजाति को, हिंदुत्व को और देश को हमेशा एक संदेश बाला साहेब ने दिया है. अब यही संदेश ये प्रेरणा स्थल देता रहेगा. बाला साहेब के लिए हम कुछ भी करेंगे, हमारी सरकार बनेगी. बाला साहेब को उद्धव जी ने जो वचन दिया था कि मुख्यमंत्री शिवसेना का बनेगा, जल्द जो अगला मुख्यमंत्री होगा शिवसेना से वो प्रेरणा स्थल पर आ जाएगा.'