ब्रेकिंग न्यूज़

फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की खरीद बिक्री करने वाले भू-माफिया का लिस्ट जारी, गोपालगंज पुलिस ने की ऐसे लोगों से सतर्क रहने की अपील बाइक सवार 3 दोस्तों को बेलगाम स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत, तीसरे की हालत नाजुक पटना के खुशरूपुर में दो गुटों के बीच गोलीबारी, गोली लगने से एक युवक की मौत, गांव में दहशत Bpsc Result: बीपीएससी ने BAO और SDAO पद के लिए ली गई परीक्षा का जारी किया रिजल्ट, इतने अभ्यर्थी हुए सफल, देखें... Corrupt Officers Of Bihar: DEO के ठिकानों से 3.60 Cr कैश मिलने के बाद 'बेतिया' की जबरदस्त चर्चा, इस जिले के निवासी एक ' परिवहन के मुलाजिम' ने भी किया है बड़ा खेल Bihar Politics: जेडीयू का बड़ा खुलासा...प्रशांत किशोर 'ग्रैंड्यूर डिल्यूजन' के शिकार, इस रोग से पीड़ित शख्स खुद को... महाकुंभ में BJP नेताओं के स्नान पर कांग्रेस ने कसा तंज, खड़गे ने कहा..गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म होगी क्या? राजनीति में भ्रष्टाचार के पोषक हैं तेजस्वी यादव, 2025 विधानसभा चुनाव में राजद की दुर्गति तय- भाजपा Gender Change: सहेली से शादी रचाने के लिए 15 लाख खर्च करके सविता से बन गई ललित सिंह, जेंडर बदलवाने के बाद आर्य समाज में की शादी बाइक की टक्कर से 65 साल के बुजुर्ग की मौत, ठोकर मारने वाला मोटरसाइकिल छोड़कर हो गया फरार

घर में घुसकर बखरी सीओ पर चाकू से हमला, हालत गंभीर, ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ा

घर में घुसकर बखरी सीओ पर चाकू से हमला, हालत गंभीर, ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ा

05-Jul-2023 09:45 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बखरी प्रखंड के सीओ शिवेंद्र कुमार पर एक युवक ने हमला किया है। सीओ के आवास में घुसकर युवक ने चाकू मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। बखरी थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वही घायल अंचलाधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। बता दें कि हाल ही में सीओ शिवेंद्र कुमार का तबादला गया जिले में किया गया था। फिलहाल वो बखरी स्थित अपने निजी आवास पर रह रहे थे।


बखरी के अंचलाधिकारी शिवेन्द्र कुमार पर एक युवक ने चाकू से हमला किया है। घटना रात 8.30 बजे की है। बखरी के अंबेडकर चौक स्थित सीओ के निजी आवास पर युवक अचानक घुस गया और चाकू से कई दफे हमला किया। सीओ पर हमला करने के बाद युवक भागने लगा जिसे स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। घायल सीओ का स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है। हमला क्यों किया गया इसकी वजह क्या थी इस बात का पता लगाने में पुलिस जुटी है। फिलहाल आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। 


घटना बखरी थाना क्षेत्र के स्थित सीओ आवास की है। बताया जाता है कि घटना के वक्त बखरी सीओ शिवेंद्र कुमार आवास में ही थे। तभी शकरपुरा गांव का रिटाइड आर्मी जवान मोहन कुमार घर में दाखिल हुआ और सीओ शिवेंद्र कुमार पर कई बार चाकू से हमला करने लगा। चाकू लगने से सीओ गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में सीओ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।


बता दें कि बखरी मुख्य बाजार के बुद्धद्वार के समीप स्थित अंचलाधिकारी के निजी आवास पर घुसकर उन्हें चाकू गोदकर घायल कर दिया गया। घटना बुधवार देर शाम की बतायी जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर स्थिति में इलाज के लिए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बखरी के अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार का हाल ही में गया जिले में तबादला किया गया था। फिलहाल वह बखरी में ही अपने निजी आवास पर रह रहे थे।अभी नए अंचलाधिकारी को कार्यभार नहीं सौंपा गया है। इसके कारण वो यही रह रहे थे।


बुधवार की शाम वे अपनी निजी आवास पर थे.इसबीच एक शख्स अचानक उनके कमरे में आ धमका और उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.घटना के संबंध में बताया गया है कि वह शख्स काफी देर से उनके आवास के नीचे बैठा हुआ था.जब उनका चालक और अन्य लोग वहां से निकल गए.इसके बाद व उनके कमरे में अचानक आ धमका और एक के बाद एक चाकू से वार करने लगा.


हमलावर शकरपुरा गांव निवासी रामप्रताप सिंह का पुत्र मोहन कुमार बताया जा रहा है.वही अंचलाधिकारी के कमरे में काफी खून बिखरा हुआ था। फिलहाल उनका इलाज पीएचसी में किया जा रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी है।