PATNA : कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल को बैन करने को लेकर उठ सियासी रार थमती हुई नजर नहीं आ रही है। मंगलवार को देशभर में बजरंग दल के तरफ से हनुमत शक्ति का व्यापक जनजागरण का आयोजन किया जा रहा है। बिहार में भी करीब 200000 से अधिक स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा।
दरअसल, विश्व हिंदू परिषद के तरफ से यह जानकारी दी गई है कि बजरंग दल को बैन करने की बात कहने वाले लोगों को बजरंग दल की ताकत दिखाने के लिए हम लोग देशभर में मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित आतंकियों का सहयोग करने अन्य संगठनों एवं देश विरोधी मानसिकता की सद्बुद्धि के लिए भी हम लोग हनुमत कथा का पाठ करेंगे।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र और उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र सहित बिहार में जिस तरह से राजद, जदयू, कांग्रेस के तरफ से बजरंग दल को बैन करने की बात कही जा रही है वो लोग हिंदू धर्म घुमाने में विश्वास नहीं रखते हैं। उनके तरफ से बजरंग दल को प्रतिबंधित करने और देशभक्त संगठन की तुलना एक आतंकी संगठन से करना देशद्रोह से बड़ा अपराध है। हिंदू समाज इस तरह के अपमान का लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करेगा।