DESK : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है. बाहुबली फेम एक्ट्रेस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को कोरोना हो गया है. शूटिंग के दौरान जब तमन्ना भाटिया का कोरोना टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाई गई हैं. कोरोना टेस्टिंग में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तमन्ना वेब-सीरीज की शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में थीं, जब उनमें कोरोनावायरस के लक्षण नजर आये हैं. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके फैन्स जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. आपको बता दें कि अगस्त के महीने में तमन्ना भाटिया के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसकी जानकारी तमन्ना सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी थी. उन्होंने लिखा था, “मेरे माता-पिता में कोरोनावायरस के लक्षण नजर आए हैं. सावधानी बरतते हुए हम सभी का कोरोना टेस्ट हुआ है. माता-पिता कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्टाफ भी सुरक्षित है.”
बता दें, इससे पहले भी बॉलीवुड की कई हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, एश्वर्या राय बच्चन से लेकर मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, आफताब शिवदासानी, जेनेलिया डिसूजा सहित कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि ये सभी अब ठीक हो चुके हैं.
वहीं इन दिनों काफी टीवी स्टार्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस लिस्ट में अंश बागरी, विकास और उनकी पत्नी प्रियंका कलंत्री, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, शरद मल्होत्रा, श्वेता तिवारी जैसे नाम शामिल हैं.