BARH : मोकामा वाले बाहुबली विधायक अनंत सिंह के गांव नदवां में दिनदहाड़े हुई फायरिंग ने इलाके में दहशत फैला दी है. टाल में अपना वर्चस्व बनाने वाले अनंत सिंह के नदवां में एंट्री से पहले यह फायरिंग हुई.
गैंगवार की आशंका से दहला टाल
टाल, अनंत और विवेका पहलवान को जानने वाले इस वारदात को हल्के में नहीं ले रहे हैं. अनंत और विवेका पहलवान की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. कहने वाले यह कह रहे हैं लोसकसभा चुनाव के बाद अनंत गुट और विवेक पहलवान के गुट में तनातनी बढ़ गई है. आए दिन हो रही है ये वारदात इस बात का इशारा करती है कि टाल में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
अब टाल में मिल रही है अनंत को चनौती
लदमा में हुई फायरिंग की बात आग की तरह फैल गई. अनंत सिंह के खास आदमी सच्चिदानंद सिंह थाने जा पहुंचे.सच्चिदानंद ने थाने में अनंत सिंह के पुराने दुश्मन विवेका पहलवान और उसके आदमियों के खिलाफ आवेदन दिया है. सच्चिदानंद सिंह खोखे के साथ थाना पहुंचा था. सच्चिदानंद सिंह ने आवेदन में कहा है कि गोली मुझे टारगेट करके चलाई गई थी.