बहू ने जमीन के लिए घरवालों को जिंदा जलाने की कोशिश की, मासूम बच्ची की झुलसकर मौत

बहू ने जमीन के लिए घरवालों को जिंदा जलाने की कोशिश की, मासूम बच्ची की झुलसकर मौत

BHAGALPUR : लॉकडॉन में भागलपुर से बड़ी खबर आ रही है। जमीन के विवाद में जिंदा जलाने की कोशिश की गयी है।  घर की बहू ने इस दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया।  वारदात में आठ साल की बच्ची की मौत हो गयी जबकि घर की एक महिला जल कर घायल हो गयी। 


घटना जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया गांव के गंगा प्रसाद मोहल्ले की है। जहां घर की चचेरी बहू ने जमीन विवाद को लेकर घर के पूरे सदस्य को जिंदा जला कर हत्या करने की कोशिश की है। आग में चपेट में आकर आठ साल की बच्ची की मौत हो गई है वहीं एक महिला भी झुलस गई है। इस दौरान परिवार के कई सदस्य  बाल बाल बच गए है। 


बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर गोपाल मण्डल के घर के गोतिया से जमीन विवाद को लेकर कहा सुनी हुई जिसके बाद बहू ने घर मे कैरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा दिया।घायल महिला का इलाज  भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है।  वहीं इस पूरे मामले में  सिटी एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देकर आरोपी परिवार के सभी सदस्य फरार हो गये हैं। पुलिस उनकी तालाश में छापेमारी कर रही है।