DESK: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के बहराइच से आ रही है, जहां पुलिस और एसटीएफ ने रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने वाले दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है। दोनों बदमाश नेपाल भागने की फिराक में थे, तभी इसकी जानकारी पुलिस और एसटीएफ को लग गई। पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों ने गोली चला दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सरफराज और फहीम को गोली लगी।
दरअसल, बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र स्थित मंसूर गांव में पिछले दिनों रामगोपाल मिश्रा दुर्गा पूजा के प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जुलूस जब एक समुदाय विशेष के मोहल्ले से होकर गुजर रहा था, तभी दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था। इस घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई थी।
इसी दौराम रामगोपाल को एक मकान की छत पर गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे बहराइज में हिंसा की आग फैल गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। हालात धीरे-धीरे सामान्य हो गए थे हालांकि पुलिस हत्यारों को तलाश कर रही थी। इसी बीच गुरुवार को दो आरोपी सरफराज और फहीम पुलिस और एसटीएफ के हत्थे चढ़ गए।
बताया जा रहा है कि सरफराज और फहीम नेपाल भागने की फिराक में थे, तभी इसकी भनक पुलिस को लग गई। नेपाल की सीमा पर हांडा बसेहरी नहर के पास पुलिस ने दोनों को घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। घटना वाले दिन से ही पुलिस दोनों को तलाश कर रही थी। मुठभेड़ में सरफराज और फहीम के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के बाद पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।