ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार को 2 नई रेलवे लाइन की सौगात, बनेंगे 14 नए रेलवे स्टेशन और कई हॉल्ट Bihar News: कई जिलों में बंद का असर दिखना शुरू, कहीं ट्रेन रोकी तो कहीं सड़क जाम; जमकर की जा रही आगजनी Bihar News: बिहार बंद का असर दिखना शुरू, बंद हुआ महात्मा गांधी सेतु; सड़क पर उतरे कार्यकर्त्ता Bihar Weather: बिहार में थम गई मानसून की रफ़्तार, अब बारिश इस दिन से दिखाएगी रौद्र रूप Bihar News: रिलायंस इंडस्ट्रीज मधुबनी में लगाएगी प्लांट, 125 करोड़ का होगा निवेश, बियाडा ने 27 एकड़ जमीन किया आवंटित... मोतिहारी में चुनाव आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस, मतदाता पुनरीक्षण को बताया साजिश बेगूसराय: पोल में बांधकर मोबाइल चोर की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हुए शामिल, पैतृक गांव पहुंचकर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक

बहनोई को एग्जाम पास करवाने को लेकर पुलिस के जवान ने लिक किया पपेर, मोबाइल पर भेजा था आंसर की; ऐसे सच आया सामने

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 05 Oct 2023 09:18:40 AM IST

बहनोई को एग्जाम पास करवाने को लेकर पुलिस के जवान ने लिक किया पपेर, मोबाइल पर भेजा था आंसर की; ऐसे सच आया सामने

- फ़ोटो

PATNA : राज्य में बीते 01 अक्टूबर को बिहार में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुई थी। प्रश्न पत्र लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।  इसके बाद अब सिपाही भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले में पटना पुलिस ने एक सिपाही को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सिपाही का नाम कमलेश है, जो गया का रहने वाला है और नालंदा में पोस्टेड था। कंकड़बाग थाने की पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की और वहीं से उसे गिरफ्तारी किया है।


वहीं, गिरफ्तार सिपाही को कोर्ट में पेश किया गया और वहां से ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि सिपाही कमलेश की ड्यूटी पटना के कंकड़बाग स्थित रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में नहीं लगी थी। इसके बावजूद वो अपने भाई मोनू को आंसर की लेकर पहुंचा था। इसी कॉलेज में कमलेश का एक भाई परीक्षा दे रहा था। अपने बहनोई को पास कराने के लिए इसने आंसर की भेजी थी। यह नालंदा क्यूआरटी में तैनात था।  मूल रुप से यह गया का रहने वाला था और साल 2021 में इसकी सिपाही में भर्ती हुई थी। 


इसके साथ ही मुख्य आरोपी के भाई के खाते से लाखों की लेनदेन हुई थी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, इस बात का पुलिस पता लगा रही है कि उसके पास आंसर की कहां से आई और उसने अभ्यर्थियों से कितने रुपए लिए थे। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगा रही है। 


उधर, सिपाही भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआईटी ने लखीसराय से मास्टरमाइंड चंदन को गिरफ्तार किया है। चंदन की गिरफ्तारी सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जगड़पुरा से हुई है। लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि चंदन की गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल फोन और उसके पास से बरामद महत्वपूर्ण दस्तावेज से यह साफ हो गया है कि इसका प्रश्न पत्र लीक मामले में बड़ा हाथ था। एसपी ने बताया कि चंदन के बैंक एकाउंट को फ्रिज कर दिया गया है‌। जिसमें 16 लाख रूपए मिले है। एसपी ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक मामले का मास्टरमाइंड दिल्ली में रहकर इस बड़े खेल को अंजाम देता था। इस मामले में 13 लोगों को परीक्षा के दिन ही पकड़ा गया था जिसे बाद में जेल भेज दिया गया।