1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Jun 2020 08:03:12 AM IST
- फ़ोटो
ARWAL : जिस घर में शादी की तैयारियां चल रही थी, मंगल गीत गाए जा रहे थे, 20 जून को बारात आने वाली थी और बेटी की विदाई की तैयारी चल थी, उस घर से भाई की अर्थी निकली. जिस बहन को डोली में विदा करने का भाई ने वादा किया था, उसकी शादी के तीन दिन पहले घर ही उसी भाई की अर्थी निकली.
मामला अरवल के जिले माली गांव का है. बुधवार को दरभंगा के SSP के गार्ड के रूप में तैनात चिंटू पासवान का शव जैसे ही गांव में पहुंचा पूरा गांव उमड़ पड़ा. बता दें कि चिंटू पासवान ने ड्यूटी के दौरान गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.
चिंटू की बहन की शादी 20 जून को होनी थी. बारात की सारी तैयारी हो गई थी. लेकिन बहन की शादी से पहले ही घर से भाई की अर्थी निकली, जिसे देखकर पूरा गांव रो पड़ा.
बुधवार को उनका पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गांव के पुनपुन नदी स्थित श्मशान घाट पर कर दिया गया. वहीं, इस घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.