BAGHA : चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ चौतरवा गांव में नौशाद अंसारी नाम का शख्स चोरी करने के इरादे से एक घर में घुसा था लेकिन घरवालों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर चौतरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस ने नौशाद को अपने कब्जे में लेकर उसे बेहतर ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. चौतरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की नीयत से जहांगीर आलम के घर में घुसे नौशाद अंसारी को घरवालों ने जमकर पीटा. बाद में इसकी सूचना मिलते ही चौतरवा थाना की पुलिस ने नौशाद अंसारी को अपने कब्जे में लिया और उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
फिलहाल, पुलिस लोगों से पूछताछ में जुट गई है. गिरफ्तार चोर की स्थिति स्थिर होने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.