बगहा में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी-बारिश के बाद गिरे ओले, भीषण गर्मी से मिली राहत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 May 2023 08:24:42 PM IST

बगहा में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी-बारिश के बाद गिरे ओले, भीषण गर्मी से मिली राहत

- फ़ोटो

WEST CHAMPARAN: बिहार में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। कड़ी धूप के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आज भी कई जिलों में यही स्थिति देखने को मिली। वही पश्चिम चंपारण के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। 


बगहा के वाल्मिकिनगर में तेज आंधी-बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। बारिश के दौरान ओले भी गिरे हैं। इससे लोगों को तो गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन किसानों की परेशानी बढ़ गयी है। इस दौरान पूरे इलाके की बिजली गुल हो गयी जिससे चारों ओर अंधेरा छा गया। वही गोपालगंज में भी तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। गोपालगंज के कई हिस्सों में भी बूंदाबांदी हुई है।