बगहा: कटहरवा के पास गाइड बांध टूटा, कई इलाकों में घुसा पानी

बगहा: कटहरवा के पास गाइड बांध टूटा, कई इलाकों में घुसा पानी

BAGAHA: इस वक्त की बड़ी खबर बगहा से आ रही है जहां मसान नदी का बायां गाइड बांध कटहरवा के पास टूट गया है। बांध के टूट जाने के बाद मसान नदी का पानी भावल दोन नहर फाटक के पास भारी तबाही मचाते हुए रामरेखा नदी में जा रही है। इस दौरान भावल फाटक के पास एक पुलिया और दो बिजली के पोल पानी की तेज बहाव में बह गए। वही भवलेहर गांव में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। 


भावल नहर से भवलेहर जाने वाली पक्की सड़क आधा किलोमीटर तक ध्वस्त हो चुकी है। भावल,भवलेहर, जमुनिया समेत क्षेत्रों में सैकड़ों एकड़ में लगी धान का फसले बर्बाद हो गयी है। मसान नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है जो रामरेखा नदी में जाकर मिल रही है जिससे रामरेखा नदी के जलस्तर में वृद्धि होगी और रामनगर के शहरी इलाके भी प्रभावित होगी।


लोगों का कहना है कि भावल में मसान डैम अधूरा छोड़ दिया गया था। यदि इसे पूरा किया जाता तो आज यह स्थिति नहीं होती। बांध टूटने से नदी का पानी कई खेतों में जा घुसा जिसमें लगी धान की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है। लोगों का यह भी कहना है कि जल संसाधन विभाग की लापरवाही के कारण हर साल इसी तरह की स्थिति बनी रहती है।