Bageshwar Dham: पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट, धीरेंद्र शास्त्री के दौरे को लेकर पटना SSP को दिया ये निर्देश

Bageshwar Dham: पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट, धीरेंद्र शास्त्री के दौरे को लेकर पटना SSP को दिया ये निर्देश

PATNA: बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार यानी 13 मई को पटना पहुंच रहे हैं। पटना के नौबतपुर स्थित तरेत गांव में 13 से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री हनुमत कथा करेंगे। इस दौरान सुरक्षा को राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना पुलिस को अलर्ट जारी किया है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से पटना एसएसपी को SOP जारी कर अहम निर्देश दिए गए हैं।


दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आगमन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट को देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना एसएसपी को सुरक्षा के लिए SOP जारी किया है। एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री को पर्याप्त सुरक्षा दी जायेगी। आयोजन स्थल पर भी भीड़ को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। 


एडीजी ने बताया कि सुरक्षा बेहतर हो इसको लेकर अयोजनकर्ताओं के साथ पुलिस पदाधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है और सुरक्षा घेरे से लेकर आयोजन स्थल और आसपास की भीड़ का आकलन करते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही साथ ट्रैफिक पुलिस के जवानों की भी तैनाती कर दी गई है। आयोजन के दौरान CCTV के जरिए सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी।