बागेश्वर धाम पर संग्राम: गिरिराज सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री के विरोधियों को चेताया, बोले.. जो तारकासुर बनेगा.. उसका नाश हो जाएगा

बागेश्वर धाम पर संग्राम: गिरिराज सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री के विरोधियों को चेताया, बोले.. जो तारकासुर बनेगा.. उसका नाश हो जाएगा

PATNA: पटना के नौबतपुर में बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम 13 से 17 मई तक होना है। धीरेंद्र शास्त्री के दौरे को लेकर मचे सियासी संग्राम के बीच बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह तैयारियों का जायजा लेने के लिए नौबतपुर स्थित तरेत पहुंचे गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी को आड़े हाथों लिया और जमकर हमला बोला। गिरिराज सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वालों को तारकासुर बताया और कहा कि जो लोग तारकासुर बन रहे हैं, उनका नाश हो जाएगा।


गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पटना के गांधी मैदान में ईद का मजमा लगे इससे बीजेपी को कोई एतराज नहीं है। नमाज के बाद सरकार के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को गाली दिलवाई जाए लेकिन धीरेंद्र शास्त्री को सनातन धर्म का प्रचार करने से रोका जाए और उनका विरोध हो, यह बीजेपी बर्दाश्त नहीं करेगी। गिरिराज सिंह ने कहा कि वे खुद कार्यक्रम के दौरान नौबतपुर में मौजूद रहेंगे और उनके साथ पूरी सनातनी सेना मौजूद रहेगी। गिरिराज ने कहा कि जिस दिन श्रीराम की वानरी सेना खड़ी हो गई विरोध करने वालों का स्वतः नाश हो जाएगा।


बता दें कि बागेश्वधाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना दौरे से पहले ही बिहार की सियासत गर्म हो गई है। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं तो वहीं आरजेडी के तमाम नेता धीरेंद्र शास्त्री के दौरे पर आपत्ति जता रहे हैं। उधर, बीजेपी और हिंदू महासभा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतर गए हैं और कह दिया है कि हिम्मत है तो धीरेंद्र शास्त्री को रोक कर दिखा दे। शुक्रवार को गिरिराज सिंह और रामकृपाल यादव समेत बीजेपी के कई नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।