PATNA: बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, उनके विरोधियों का हमला तेज होता जा रहा है। धीरेंद्र शास्त्री की तुलना आशाराम और राम रहीम से करने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर तीखा हमला बोला है। मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि किसी को भी कहीं आने और जाने की छूट है लेकिन बिहार में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की इजाजत किसी को नहीं है।
धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे पर हमला बोलते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि बाबाओं का हाल किसी से छीपा हुआ नहीं है। आसाराम हो या राम रहीम, उनकी जब पोल खुलती है तब उनके बारे में पता चलता है। खुद को स्वयंभू बताने वाले ऐसे लोगों को हमारे जैसे लोग प्रणाम करते हैं। बिहार आ रहे हैं तो इसमें मनाही नहीं है लेकिन यहां नफरत फैलाने की इजाजत किसी को नहीं मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग नफरत फैलाने का काम करते हैं और देश को बर्बाद करने में लगे हैं। नफरत फैलाने वाला कोई भी हो, वह देशद्रोही है। बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री 13 से 17 मई तक नौबतपुर के तरेत पाली में हनुमत कथा करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री के पटना पहुंचने से पहले ही बिहार की सियासत गर्म हो गई है। धीरेंद्र शास्त्री को लेकर आरजेडी और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं और दोनों एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं।