1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Fri, 30 Jun 2023 08:52:05 AM IST
- फ़ोटो
BAGAHA: बिहार के पश्चिमी चंपारण में जवानों की बहाली बारिश के कारण रोक दी गई है. 30 जून से लेकर 5 जुलाई तक बगहा के बबुई टोला मैदान में गृह रक्षक दल की बहाली की तिथि निर्धारित की गई थी. जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर दी गई थी.
जहां अचानक रात को बारिश के बाद मैदान में पानी जमा हो गया है और जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था तितर-बितर हो गया है. जिसके बाद अगले आदेश तक बहाली को रोक लगा दिया गया है.
सुबह से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बहाली के लिए पहुंचे थे. लेकिन बारिश की वजह से उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और उन्हें निराश लौटना पड़ा. जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही नई तिथि निर्धारित करने की बात कही गई है. गौरतलब हो कि लंबे समय से होमगार्ड जवानों की बहाली की तैयारी सरकार की ओर से की जा रही थी.