बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को हुआ कोरोना, थाईलैंड में किया गया क्वारंटाइन

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को हुआ कोरोना, थाईलैंड में किया गया क्वारंटाइन

DESK : इंडिया की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है. बता दें कि साइन बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए थाईलैंड गई हुई हैं और वह वहीं कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं. 

अब कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद साइना नेहवाल 12 से 17 जनवरी के बीच होने जा रही योनेक्स थाईलैंड ओपन नहीं खेल पाएंगी.  इसके बाद 19 से 24 जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेला जाएगा. लेकिन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब साइना नेहवाल के खेलने पर संशय बरकरार हो गया है. 

कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग 10 महीनों तक अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर प्रभावित होने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल मंगलवार से शुरू होने वाले थाईलैंड ओपर सुपर 1000 टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी मुकाबले में वापसी करने वाली थीं.