BEGUSARAI: बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। रास्ते में घेर कर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना लाखों सहायक थाना क्षेत्र के फतेहपुर ढाला के पास की है। घायल की पहचान लाखों सहायक थाना क्षेत्र के मस्ती फ़तेहपुर वार्ड 9 निवासी बाल्मीकि यादव का पुत्र गांधी यादव के रूप में हुई।
बताया जाता है कि घायल गांधी यादव का बड़ा भाई रोहित यादव रामजानपुर बाजार से दिन में डेढ़ लाख रुपए का मकई बेचकर आया था और छोटे भाई गांधी यादव को शाम को रुपए लेने के लिए रामजानपुर बाजार भेजा था। बाजार से डेढ़ लाख रुपए लेकर टेंपो पर सवार होकर गांधी यादव अपने घर वापस मस्ती फ़तेहपुर लौट रहा था। जब एनएच 31 के पास फ़तेहपुर ढाला पर उतरा तो घर के लिए आगे बढ़ा तभी बदमाशों ने फतेहपुर ढाला के समीप घात लगाए हुए गांधी यादव को घेर कर पहले तो पिटाई कर दी फिर लाठी डंडे और चाकू से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल अवस्था में रोड पड़ा युवक के बारे मे स्थानीय लोगों ने इसके बड़े भाई रोहित यादव को सूचना दी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचा तो पता चला कि बदमाशों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। रोहित यादव ने बताया मेरे भाई गांधी यादव के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से दिया है। सूचना मिलते ही लाखों सहायक थाना के पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायल युवक को बेगूसराय के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है जहां घायल का इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में लाखों सहायक थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामूली बात को लेकर के मामूली बात को लेकर पूर्व से दोनों के बीच विवाद था इसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया होगा । एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है । वहीं रुपए की छिनतई जैसी घटना से थाना अध्यक्ष ने इनकार किया है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।